रफीगंज में होली व शबेबारात को ले शांति समिति की बैठक संपन्न

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगज थाना परिसर मे प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सिंधु कमल और इंस्पेक्टर पवन कुमार के देखरेख में होली एवं शबेबारात को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में इंस्पेक्टर ने कहा कि निकट भविष्य में पंचायत चुनाव है। समाज में कुछ लोगों द्वारा माहौल खराब करने का भी प्रयास किया जा सकता है। प्रशासन विशेष निगरानी रखेगी। ग्रामीणों से भी आग्रह है कि ऐसे लोगों का बहिष्कार करें जो समाजिक वातावरण को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। शराब का प्रयोग न करें, अगर कोई करता है तो इसकी सूचना थाना को तथा मद्य निषेध के टॉल फ्री नंबर दें। होली का पर्व पुराने गिले शिकवे खत्म करने का पर्व है। आपस में किसी भी तरह का कोई गिला शिकवा हो तो उसे खत्म कर गले मिलें।

इस अवसर पर राजद नेता सह अधिवक्ता नुरुल होदा खां, जाप नेता संदीप सिंह समदर्शी, जदयू नेता कौशल चंद्रवंशी, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, पूर्व जिला पार्षद अरविंद यादव, जदयू के वरिष्ठ नेता तज्जमूल खां, लड्डू खां, मुखिया विनोद कुमार मेहता, मुखिया प्रत्याशी ईस्तेयाक फरहान, मुखिया सेराज अंसारी, मुखिया आलमगिर, रवींद्र सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद राजेन्द्र यादव, डाॅ. नुरुल इस्लाम, विवेक कुमार सिंह, अब्दुल्लाह सिद्धिकी, संजय अम्बेडकर, मंटू शर्मा, सतेन्द्र यादव, ईम्तेयाज खां, उप मुखिया ओमप्रकाश भारती एवं सरपंच पासवान आदि उपस्थित थे।