रामनवमी व चैती छठ पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रामनवमी व चैती छठ पर्व को लेकर गोह थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष शमीम अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों ने रामनवमी एवं चैती छठ महापर्व तथा इस अवसर पर निकलनेवाले महावीरी झंडा जुलूस को सफल बनाने के लिए कई बिंदुओं पर अपने सुझाव दिया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि गोह में शांतिपूर्ण तरीके से गाजे-बाजे के साथ रामनवमी जुलूस निकलेगा। इस दौरान गोह में विद्युत आपूर्ति संचालित नहीं होगी। विभिन्न मुख्य मार्गो की साफ-सफाई कराई जाएगी।

जुलूस लाईसेंस में निर्धारित समय से कराया जाएगा। जुलूस में प्राचीन हथियारों की संख्या, बैनर एवं होर्डिंग, समिति के कार्यकर्ताओं एवं कुल श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या, हाथी-घोड़ा, ऊंट, गाजे-बाजे एवं झांकियों के प्रकार पर भी चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि महावीरी जुलूस के दौरान किसी भी राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर या कोई ऐसी बात न हो, जिसके कारण विवाद उत्पन्न हो। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस कर्मी उपस्थित थे।