नबीनगर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। ईद पर्व को लेकर गुरूवार को टंडवा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में टंडवा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष एसआई ईश्वरचंद्र भूषण, टंडवा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अभय वैद्य, मुखिया राम प्रसाद राम, रामनगर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मणिकांत सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेश अग्रवाल, पैक्स अध्यक्ष अश्विनी कुमार सौरभ, समाजसेवी संजय पासवान, विजय गुप्ता, संतोष कुमार, जगदीश प्रसाद, मो. मुमताज, मुजफ्फर हुसैन, पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि नरेश राम, प्रिंस कुमार सहित टंडवा थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं शांति सह निगरानी समिति से जुड़े सदस्यगण मौजूद रहे।
बैठक में ईद पर्व पर चर्चा करते हुए विधि व्यवस्था पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान रामनवमी जुलूस के मार्ग पर चर्चा करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि आपस में मिलजुल कर त्योहार का आनंद लें। कहीं भी किसी को भी कोई समस्या हो या संदिग्ध व्यक्ति के बारे में आप लोगों को खबर लगती है, तो कृपया थाना को सूचित करें। हम त्वरित कार्रवाई करेंगे। उन्होने सभी गणमान्य नागरिको से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की बात कही।