मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। सरस्वती पूजा को शांति के साथ संपन्न कराने को लेकर मदनपुर के सलैया थाना में रविवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने की। बैठक में थानाध्यक्ष ने पंचायत प्रतिनिधियों-मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों को जानकारी देते हुए कहा कि सरस्वती पूजा समारोह आयोजन के लिए थाना से लाईसेंस निर्गत नहीं होगा। साथ ही किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की इजाजत नहीं मिलेगी। कहा कि कोरोना संक्रमण काल में भीड़ नहीं लगाना है। जमावड़ा लगने पर कोविड प्रोटोकाॅल का उल्लंघन होगा। प्रोटोकाॅल का पालन नहीं होने पर कार्रवाई भी हो सकती है। सरस्वती पूजा में डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। डीजे बजाते पकड़े जाने पर साउंड सिस्टम जब्त किया जा सकता है। इसलिए सरस्वती पूजा श्रद्धा-भक्ति और शांति से मनाएं।