भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर राजनीतिक हलकों में सनसनी फैला दी। ज्योति सिंह ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र के किसी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने औरंगाबाद जिले के फेसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी दी। ज्योति ने कहा कि वह जल्द ही किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होंगी।
गुरुवार को फेसर में आयोजित महायज्ञ में ज्योति सिंह ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने एक निजी पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया।

ज्योति ने की जन संकल्प यात्रा की शुरुआत
ज्योति ने जन संकल्प यात्रा की भी शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाना है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में उन्हें सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है। खासकर महिलाएं और युवा उनके साथ जुड़ रहे हैं।
यहां से चुनाव लड़ सकतीं हैं ज्योति सिंह
ज्योति सिंह औरंगाबाद जिले के नबीनगर या रोहतास जिले के काराकाट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं। एक चर्चा यह भी है ज्योति की नजर औरंगाबाद विधानसभा पर भी है। वहीं पवन सिंह ने भी पूर्व में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पवन भी इन्हीं तीनों में किसी एक पर चुनाव लड़ सकते हैं। इस तरह से देखें तो विधानसभा चुनाव में पति-पत्नी दोनों चुनाव में मैदान में रहेंगे। पवन सिंह व ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है। ज्योति पहले से ही क्षेत्र में सक्रिय हैं।
इस दल में शामिल हो सकते हैं पवन व ज्योति
विधानसभा चुनाव से पहले भोजपुरी स्टार पवन सिंह व उनकी पत्नी ज्योति सिंह किस राजनीतिक दल से जुड़ेंगे इसकी चर्चा भी राजनीतिक हलकों में खुब हो रही है। पवन सिंह पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े रहे हैं। भाजपा ने उन्हें 2024 के लोकसभा में पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा से उम्मीदवार बनाया था लेकिन पवन ने बिहार के आरा लोकसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी और टिकट वापस कर दिया था। इसके बाद वे काराकाट लोकसभा सीट से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरे। जिसके बाद भाजपा ने पवन को पार्टी से निकाल दिया। इस चुनाव में पवन दूसरे नंबर पर रहे। पवन के कारण यहां एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा की हार हुई। हालांकि चुनाव के बाद भी भाजपा नेताओं ने पवन सिंह की करीबी सार्वजिक मंच पर देखा जा रहा है। ऐसे में यह चर्चा है कि पवन भाजपा में वापस आएंगे। वहीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की जदयू के एक बड़े नेता से कई राउंड की बात हुई है। मामला टिकट के कन्फर्मेशन का है। अगर कन्फर्मेशन मिला तो ज्योति जदयू में शामिल होंगी।
(आप हमें Facebook, X, Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. Whatsapp channel से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)