
प्लुरल्स उम्मीदवारों के 33 नामांकन स्वीकृत, 28 ख़ारिज! लोकतंत्र अमर रहे!
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) October 10, 2020
पार्टी अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्विटर पर सबका शासन हैश टैग करते हुए लिखा कि प्लुरल्स पोल कमिटी की अनुशंसा पर बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के 94 क्षेत्रों के लिए 26 उम्मीदवारों (स्त्री 13, पुरुष 13) की सूची जारी की जा रही है. शेष कल तक। प्लुरल्स के सभी घोषित प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामनाएं.प्लुरल्स पोल कमिटी की अनुशंसा पर बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के 94 क्षेत्रों के लिए 26 उम्मीदवारों (स्त्री 13, पुरुष 13) की सूची जारी की जा रही है। शेष कल तक। प्लुरल्स के सभी घोषित प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामनाएँ। #सबकाशासन pic.twitter.com/bwT91dr6cc
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) October 10, 2020
मालूम हो कि बिहार में पहले फेज की वोटिंग 28 अक्टूबर को होनी है. पहले चरण के 71 सीटों पर चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 264 नामांकन पत्रों को रद्द कर दिया गया है. बिहार की 243 सीटों पर इस बार तीन चरण में वोटिंग होगी जबकि मतों की गणना 10 नवंबर को होगी.