- आईसीयू सेवाएं भी हैं 24 घंटे उपलब्ध
- टीपीए , हेल्थ इंश्योरेंस आयुष्मान भारत, सीजीएचएस और ईएसआईसी जैसी सरकारी योजनाओं से करा सकते हैं इलाज
पटना: यूरोलॉजी सेंटर के रूप में विशिष्ट पहचान बना चुके सत्यदेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अब 24 घंटे डायलिसिस की सुविधा शुरू हो गई है। पटना के मजिस्ट्रेट कॉलोनी, आशियाना-दीघा रोड स्थित यह अस्पताल मरीजों के लिए अत्याधुनिक और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। अब यहां पर मरीजों को 24 घंटे डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही यहां आईसीयू सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे गंभीर स्थिति में मरीजों को तुरंत बेहतर उपचार मिल सके।
अस्पताल में यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन, हड्डी एवं नस रोग, स्त्री रोग, ईएनटी, फिजियोथेरेपी समेत कई तरह की बीमारियों के इलाज की सुविधा है। यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में मरीजों को हर प्रकार की अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाती हैं।
![](https://i0.wp.com/liveindianews18.in/wp-content/uploads/2024/06/satyadev-hospital.jpg?resize=811%2C378&ssl=1)
यह अस्पताल मरीजों के लिए सुलभ और किफायती चिकित्सा सुविधा देने के अपने उद्देश्य के प्रति प्रतिबद्ध है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई), सीजीएचएस और ईएसआईसी जैसी योजनाओं में शामिल इस हॉस्पिटल में मरीजों को कैशलेस इलाज की सुविधा भी दी जाती है। इसके यहां अलावा, अस्पताल टीपीए (थर्ड पार्टी इंश्योरेंस) की सुविधा के तहत विभिन्न स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत भी मरीजों का इलाज किया जाता है। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहां 24 घंटे इमरजेंसी सेवा उपलब्ध है।
अस्पताल की निदेशक डॉ अमृता ने बताया कि पटना में सत्यदेव सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल ने एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के क्षेत्र में अपना विशेष स्थान बनाया है। किडनी कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर या अन्य तरह की पथरी से संबंधित रोगों का दूरबीन के जरिए इलाज कर यह अस्पताल मरीजों का भरोसा जीतने में कामयाब रहा है।
सत्यदेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रमुख चिकित्सक और वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार राजेश रंजन यूरोलॉजी और मूत्र रोग के क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। उनकी देखरेख में प्रोस्टेट, मूत्र रोग, पेशाब की थैली संबंधित कैंसर एवं मूत्र प्रणाली से जुड़ी बीमारियों का अत्याधुनिक लेजर तकनीक और दूरबीन विधि द्वारा सफलतापूर्वक इलाज किया जाता है।
किडनी प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. कुमार राजेश रंजन यहां यूरोलॉजी से जुड़ी जटिल रोगों का इलाज सफलतापूर्वक कर रहे हैं। यहां किसी भी तरह के यौन रोग, सेक्स या पुरुष बांझपन, शुक्रनली, अंडाशय संबंधी विकार, लिंग संबंधी परेशानी, हर्निया, हाइड्रोसिल, अपेंडिक्स, गॉल ब्लाडर समेत अन्य रोगों का इलाज भी होता है।