कोरोना से ठीक हुए मरीज को माला पहनाकर किया गया डिस्चार्ज

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। सदर प्रखंड के पीएनबी स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र स्थित डेडीकेटेड कोविड हेल्थकेयर सेंटर पर कोविड-19 से ग्रसित देव प्रखंड के निवासी प्रदीप कुमार कोरोना से जंग जीतकर पूरी तरह स्वस्थ हुए।

उन्हे माला पहनाकर और फुल देकर डिस्चार्ज किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि वे यहां दिनांक 10 मई को भर्ती हुए थे। इसके पश्चात आज दिनांक 16 मई को स्वस्थ होने के उपरांत इन्हे इस कोविड हेल्थकेयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया।

उन्होंने वहां उपस्थित सभी चिकित्सकों एवं कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जाते समय उनके बेहतर इलाज के लिए धन्यवाद दिया। यह जानकारी डीपीआरओ कृष्णा कुमार ने दी।