तीन सूत्री मांगो को ले पंचायत वार्ड सचिव संघ ने की बैठक

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। मदनपुर स्थित धर्मशाला परिसर में पंचायत वार्ड सचिव संघ की एक बैठक  आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर कुमार ने की। बैठक में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष परम हंस कुमार रवि, जिलाध्यक्ष रामाशीष सिंह, जिला सचिव नीतू देवी, जिला संयोजक राम लखन सिंह, जिला प्रवक्ता नवीन कुमार मौजूद रहें।

बैठक में मौजूद वार्ड सदस्य।
बैठक में मौजूद वार्ड सदस्य।

बैठक में सचिवों ने सरकार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद किया। कहा कि पूरे बिहार में वार्ड सचिव की संख्या सवा लाख की है। सब की मांगे एक ही है। स्थाईकरण करने, वेतनमान एवं सरकरीकर्मी का दर्जा देने की है। सभी मांगे जायज है। इसे सरकार गंभीरता से ले और पूरी करे नहीं तो हमलोग उग्र आंदोलन करने पर मजबुर हो जाएंगे। नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज तक हम सचिवो ने बिना वेतन, भता के बिहार सरकार ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय की महत्वाकांक्षी योजना को ईमानदारी व निष्ठापूर्वक धरातल पर उतारने का कार्य किया है।

इसे सरकार ध्यानपूर्वक समझे और हम बेचारे और लाचार वार्ड सचिव के साथ दुर्व्यवहार रवैया ना अपनाए। बैठक में अभय कुमार, विजय कुमार, दीनदयाल कुमार, नीरज कुमार, रवीन्द्र राम, अजय, निरंजन कुमार, चंदन कुमार, चिंता देवी, रविन्द्र राम, मुकेश कुमार पाण्डेय, अखिलेश यादव सहित अन्य सचिव मौजूद थे।