औरंगाबाद में पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, प्रखंड मुख्यालयों में बनेगा बज्रगृह, जानिए कहां होगा मतगणना

औरंगाबाद (लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के प्रभारी जिलधिकारी सह उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की। बैठक में 10 चरणों में चुनाव कराने हेतु ईवीएम मैनेजमेंट प्लान बनाकर विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया।

पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर आहुत बैठक में शामिल अधिकारी

बैठक में आगामी पंचायत चुनाव के दौरान ईवीएम मशीनों का फर्स्ट लेवल चेकिंग कराने हेतु सेंटर का चयन करने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही प्रखंडवार वज्रगृह एवं काउंटिंग हॉल बनाने हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त ईसीआईएल हैदराबाद से ईवीएम मशीन कलेक्शन हेतु टीम बनाकर भेजने का निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंहाए सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉण् प्रदीप कुमारए दाउदनगर की अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी अनुपम सिंहए उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबालए सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।