पंचायत चुनाव मतगणना Live : हसपुरा प्रखंड के जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3 से जीती चंदा परवीन

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले में नौवें चरण में हसपुरा प्रखंड में हुए चुनाव के परिणाम अब धीरे-धीरे आने शुरू हो गए हैं। अबतक आये आधिकारिक चुनाव परिणाम के मुताबिक तीन पंचायतों के मुखिया पद का रिजल्ट घोषित हुआ है।

वहीं दो पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य पद का भी परिणाम सामने आ गए हैं। वहीं जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3 का परिणाम सामने आ गया है। चुनाव परिणाम के मुताबिक चंदा परवीन विजयी घोषित हुई हैं।

देखिये किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले

जिलाप्रखंडपदनिर्वाचन क्षेत्र संख्याप्रत्याशी का नामकुल प्राप्त मत
औरंगाबादहसपुराजिला परिषद् के सदस्य3आरजू प्रवीण1892
औरंगाबादहसपुराजिला परिषद् के सदस्य3आशा देवी5495
औरंगाबादहसपुराजिला परिषद् के सदस्य3कुसुम देवी1892
औरंगाबादहसपुराजिला परिषद् के सदस्य3चन्दा परवीन (विजेता)14059
औरंगाबादहसपुराजिला परिषद् के सदस्य3चिंता मणि देवी5554
औरंगाबादहसपुराजिला परिषद् के सदस्य3जसीमा खातून870
औरंगाबादहसपुराजिला परिषद् के सदस्य3शिवरतिया देवी4046
औरंगाबादहसपुराजिला परिषद् के सदस्य3संगीता देवी1323
औरंगाबादहसपुराजिला परिषद् के सदस्य3सलमा खातून615
औरंगाबादहसपुराजिला परिषद् के सदस्य3सोनी देवी4684

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)