Panchayat Election Result Live : कुटुम्बा प्रखंड में अबतक आये पंचायतों के चुनाव परिणाम, देखिए कौन बने मुखिया

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले में पंचायत चुनाव के दसवें चरण की मतगणना आज सुबह 8 बजे से चल रही है। जिले के कुटुम्बा और देव प्रखंड में हुए मतदान का रिजल्ट धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। सुबह से ही मतगणना केंद्रों पर उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की भीड़ लगी है।

मतगणना केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। यहां लगातार चुनाव परिणाम अपडेट किये जा रहे हैं। आप इस लिंक को क्लिक करने के बाद रिफ्रेस करते हैं और जिले के कुटुम्बा प्रखंड के रिजल्ट देखते रहें सिर्फ https://liveindianews18.in/ पर

अबतक आए चुनाव परिणाम

(कुटुंबा प्रखंड)

कर्मा बसंतपुर पंचायत (मुखिया पद)

मीना कुमारी -1719 मत (विजेता)
शारदा देवी -:994 मत (उपविजेता)

अंतर -: 725 मत

डुमरा पंचायत (मुखिया पद)

मो. गुलाम सरवर -1415 मत (विजेता)
मनोज कुमार -:1193 मत (उपविजेता)

अंतर -:222 मत

भरौंधा पंचायत (मुखिया पद)

सविता देवी-2202 मत (विजेता)
पूनम कुमारी -:1321 मत (उपविजेता)

अंतर -:881 मत

बैराव पंचायत (मुखिया पद)

सिकंदर यादव – 1474 मत (विजेता)
हीरा सिंह -:1269 मत (उपविजेता)

अंतर -:205 मत

घेउरा पंचायत (मुखिया पद)

हिमांशु देवी -1605 मत (विजेता)
राजू देवी -:1125 मत (उपविजेता)

अंतर -:480 मत

अंबा पंचायत (मुखिया पद)

रूनी देवी- 1961 मत (विजेता)
सुशीला देवी -:1681 मत (उपविजेता)

अंतर -:280 मत

रिसीयप पंचायत मुखिया पद

रेखा देवी, मत – 1714 (विजेता)
अंजलि सिंह, मत – 1697 (उपविजेता)

मतों का अंतर- 17

तेलहरा पंचायत (मुखिया पद)

शीला देवी -2477 मत (विजेता)
रीता देवी-:1635 मत (उपविजेता)

अंतर -:842 मत

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)