औरंगाबाद (लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। अब ऑनलाइन जालसाजी और साइबर ठगी करने वाले अपराधियों की खैर नही है क्योकि प्रदेश में 44 साइबर थानों की शुरूआत के साथ औरंगाबाद में भी शुक्रवार से साइबर पुलिस स्टेशन खुल गया है। इस पुलिस स्टेशन में साइबर अपराध से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम है और विशेषजज्ञों की सेवाएं भी उपलब्ध है।
साइबर थाना में एक पुलिस उपाधीक्षक, 4 पुलिस निरीक्षक, 3 अवर निरीक्षक, एक प्रोग्रामर, 2 आरक्षी, 3 डाटा सहायक और एक चालक सिपाही समेत कुल 15 पुलिसकर्मियों की तैनीती की गई है। औरंगाबाद नगर थाना परिसर के एक भवन में खोले गए साइबर थाना का उद्धाटन पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम ने फीता काटकर किया। इस मौके पर एसपी ने कहा कि साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए औरंगाबाद में पहला साइबर थाना की शुरुआत की गयी है। उन्होने बताया कि आकाश कुमार को औरंगाबाद साईबर थाना का पहला थानाध्यक्ष बनाया गया है।
साईबर थाना का काम साइबर अपराध की प्राथमिकी दर्ज करना, अनुसंधान और छापेमारी करने के अलावा साईबर अपराध से बचाव के लिए अवाम में जागरूकता फैलाना और आम लोगो को बचाव के उपाय बताना भी होगा। उन्होने कहा कि साइबर थाना में दर्ज होनेवाले किसी भी अपराध की जांच इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अधिकारी करेंगे। पर्यवेक्षण डीएसपी या थानाध्यक्ष करेंगे।
कहा कि साइबर थाना खुलने से काफी हद तक साइबर फ्रॉड पर लगाम लगने की उम्मीद है। उन्होने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के साथ साइबर अपराध के मामले में पीड़िता को साइबर थाना आने की जरूरत नही पड़ेगी। पुलिस खुद पीड़ित के घर पर जाकर बयान लेगी और प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई करेगी।