मारपीट में बीच-बचाव के दौरान एक पक्ष ने युवक को हथौड़ा मारकर किया घायल

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह के उपहारा थाना क्षेत्र के आशापुर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट में बीच बचाव करने गए युवक की एक पक्ष ने हथौड़े से मारकर सर फोड़ डाला।

बताया जाता है कि बालदेव यादव के मकान का छज्जा निकालने को लेकर रामजन्म यादव से कहासुनी के बाद बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों मारपीट करने लगे। इसी दौरान योगेंद्र कुमार अपने चाचा रामजन्म यादव को पीटता देख बीच बचाव करने गया तो उसे लालदेव यादव के पुत्र विजय कुमार ने हथौड़े से उसके सिर पर वार कर दिया जिससे योगेंद्र का सिर फट गया।

वही मामले की शिकायत करने जब युवक थाना आया तो पुलिस ने इलाज कराने के बजाय उसे हवालात में बंद कर दिया। हवालात में उसे करीब पांच घंटे तक बंद रखा गया। जब घायल युवक बेहोश होकर गिर पड़ा, तब पुलिस ने उसे इलाज के लिए गोह पीएचसी में भर्ती कराया। बाद में पुलिस ने उसे समझा बुझाकर घर भेज दिया। पुलिस की इस कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।