आपसी विवाद में मारपीट, एक घायल

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड के चित्रसारी गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट में गांव के ही ललित कुमार गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल का इलाज रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। घायल ने बताया कि बड़े भाई द्वारा भूमि विवाद को लेकर कई बार मारपीट किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। मामले को लेकर उन्होंने पहले भी कासमा थाना में आवेदन दिया था।

इसके बाद गुरुवार की सुबह शौच करने जाने के क्रम में भाई अजीत गुप्ता, संजीत यादव, बुधन यादव, राजेश यादव ,बसंत यादव, शशि यादव साथ मे आकर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से पीट पीट कर घायल कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।