पंचायत चुनाव-2021 को ले मास्टर प्रशिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। पंचायत चुनाव-2021 को लेकर मदनपुर प्रखंड कार्यालय स्थित बहुद्देशीय भवन में बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर मास्टर प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।

मुख्य प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता, अमित रंजन भास्कर, अंकित कुमार, मनोरमा कुमारी और श्रवण कुमार ने चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। प्रशिक्षकों को चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने बताया कि त्रुटि रहित मतदान के लिए प्रशिक्षण आवश्यक है। इस बार चुनाव में कुछ नये मास्टर प्रशिक्षक के रुप में प्रशिक्षण ले रहे है। मास्टर प्रशिक्षकों को चाहिए कि प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को ईवीएम कनेक्शन, मॉक पोल, ईवीएम सीलिंग, मतदान की प्रक्रिया और दस्तावेज संधारण की संपूर्ण जानकारी दी गई।

प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन ने कहा कि इस बार प्रत्येक बूथ पर छह मतदान पदाधिकारी होंगे। सरपंच और पंच का मतदान बैलेट पेपर से होगा जबकि अन्य पदों के लिए ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा। इस दौरान सभी प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम कनेक्शन और ईवीएम सीलिंग का अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान में मतपेटी के प्रयोग की भी जानकारी दी गई। उन्हें मतदान प्रक्रिया से संबंधित निर्देशिका उपलब्ध कराया गया। इस दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशिकांत शर्मा, प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी कुसुम कुमारी, एसटी हक, ठाकुर अमित सिंह, मास्टर प्रशिक्षक बलवंत सिंह, अनिल प्रियदर्शी, पंकज कुमार सिंह, संजय मिश्रा, दयानंद महतो, दीपक कुमार, अशोक कुमार, संतोष कुमार ठाकुर, सुनिता कुमारी, संध्या कुमारी, पीएआरओ सेक्टर पदाधिकारी अखिलेश शर्मा, अमलेश कुमार सिंह, ललन प्रसाद, तपेश्वर कुमार विकास मित्र, कृषि सलाहकार और ब्लॉक के कर्मी उपस्थित थे।