मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर के प्रखंड संसाधन केंद्र में टोला सेवक, तालिमी मरकज, आंगनबाड़ी सेविका एवं विकास मित्रों का एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण बुधवार को आरम्भ हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रशिक्षक विजय कुमार सिंह, पंकज कुमार, शम्भू कुमार सिंह, संतोष कुमार, बीआरपी, टोला सेवक, आंगनबाड़ी सेविका एवं विकास मित्रों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
प्रशिक्षण में प्रशिक्षको द्वारा बताया गया कि सभी टोला सेवक, तालिमी मरकज सर्वोच्च न्यायालय के न्यायादेश के अनुपालन के क्रम में आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र दिव्यांग बच्चों का डोर-टू-डोर सर्वे कर चिन्हित कर कैम्प में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने का कार्य करेगें ताकि सभी दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बन सके और सभी सरकारी लाभ मिल सके।