औरंगाबाद में एक दिन तीन की हत्या, जिले में फैली सनसनी

  • बारुण थाना के धुरिया गांव में युवक की गोली मार हत्या
  • दाउदनगर में 16 वर्षीय किशोर की चाकू मार हत्या
  • ओबरा में पेट्रोल पंप कर्मी की गला रेत हत्या

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले में तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई है। अपराधियों ने रविवार की रात जिले में तीन की हत्या की है। तीनों की हत्या चाकू से प्रहार कर की गई है। बारुण थाना क्षेत्र के धुरिया गांव में रविवार की रात तालाब के पास मछली की रखवाली कर रहे किसान पंकज कुमार (40 वर्ष) की अपराधियों ने गोली मार हत्या की है। गोली मारने से पहले अपराधियों ने पंकज के शरीर पर चाकू से वार किया है।

ओबरा थाना क्षेत्र के कारा रोड में पूर्णाडीह गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के कर्मी बिक्रम कुमार (26 वर्ष) की अपराधियों ने तेज हथियार से गला रेत हत्या कर दिया है। बिक्रम दाउदनगर थाना क्षेत्र के कर्मा कला गांव के निवासी थे। स्वजनों ने बताया कि पेट्रोल पंप मालिक मनीष कुमार रविवार की शाम बिक्रम को घर से बुलाकर ले गए थे। उधर दाउदनगर थाना क्षेत्र के नालबंद टोला निवासी दिनेश यादव के 16 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार की अपराधियों ने चाकू मार हत्या कर दी।

अक्षय की हत्या अपराधियों ने घर से दाउद खां के किला में बुलाकर की है। अक्षय के शरीर पर जख्म के कई निशान हैं। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने तीनों की हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस अपराधियों की पहचान एवं गिरफ्तारी में लगी है। हत्या के तीनों ही मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है।