औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी डीएम सौरभ जोरवाल ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर शुक्रवार को शहर के पठान टोली स्थित हजरत चुपशाह बाबा के मजार पर चादरपोशी कर अमन चैन की दुआएं मांगी।
इस दौरान मजार कमेटी के लोगों ने डीएम को तिरंगे की पगड़ी व चांदी का मुकुट पहनाया और देव सूर्य मंदिर की प्रतिकृति, गणेश भगवान की मूर्ति, शाल एवं गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीएम ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 809वें उर्स पर देश भर में उनके अनुयायियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। दुनिया को मानवता का संदेश देने वाले महान सूफी संत के वार्षिक उर्स के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
डीएम ने कहा कि भारत समृद्ध आध्यात्मिक परंपराओं का देश है और हमारे देश के सूफी संतों ने अपने आदर्शों और विचारों के माध्यम से राष्ट्र के सांस्कृतिक ताने-बाने को सदैव मजबूत करने का प्रयास किया है। शांति और एकता का उनका पैगाम हमें जीवन में अनुशासित, शालीन और संयमित रहने की सीख देता है। वही डीडीसी अंशुल कुमार ने कहा कि औरंगाबाद के दोनों समुदाय के लोग बहुत ही अच्छे हैं। हमेशा एक दूसरे की मदद करते रहते हैं। इस मौके पर उर्स कमेटी के मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, वार्ड पार्षद सिकंदर हयात, इरशाद उर्फ रेनू खान, गुलफाम खान, शहाबुद्दीन उर्फ नन्हू, अन्ना खान, मो. मेजर, जेया खान, आरिफ खान उर्फ टिक्का, यासिर खान, मो. मुस्लिम, शाहिद शम्स, मजहर साहिल, मो. इबरार, मो. जुल्फिकार, मो. सद्दाम, नईमुद्दीन उर्फ नत्थू एवं शाहिद अली खान आदि उपस्थित थे।