औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद पुलिस केंद्र मैदान में होमगार्ड के स्वच्छ नामांकन हेतु तीसरे दिन की भी शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई।
तीसरे दिन दाउदनगर एवं गोह प्रखंड के लगभग तीन हजार प्रतिभागियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लिया। अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा चल रहे शारीरिक दक्षता परीक्षा का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक राय, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता सुजीत कुमार, नजारत उप समाहर्ता मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता अनिशा भारती, गोपनीय शाखा प्रभारी अमित कुमार सिंह, जिला समादेष्टा रितेश पांडे, कंसलटेंट डीएम प्रोफेशनल मणिकांत कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अरविंद कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि इस शारीरिक दक्षता परीक्षा में होमगार्ड के कुल 191 पदों के लिए 13280 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया है। 25 फरवरी से दक्षता परीक्षा ली जा रही है, जो 2 मार्च तक संचालित होगी। जिला प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी से जांच परीक्षा कराया जा रहा है। दूसरे दिन का प्रोविजनल मेरिट लिस्ट भी कल ही रात्रि में जारी कर दिया गया है। इसे जिले के वेबसाइट पर देखा जा सकता है।