उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं का शिविर में हुआ ऑन द स्पाॅट समाधान

हसपुरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। हसपुरा प्रखंड कार्यालय परिसर में बिजली बिल सुधार को लेकर शनिवार को शिविर लगाया गया।

शिविर में दर्जनों उपभोक्ताओं ने बिजली बिल में गड़बड़ी सुधारने के लिए आवेदन दिया। शिविर में जेई अभिषेक नंदन, सहायक सूचना प्रौधिगिकी प्रबंधक आशुतोष कुमार, कार्यपालक सहायक मोहनी कुमारी सहित रीडर कर्मी एवं मानव बल उपस्थित थे।

जेई अभिशेक नंदन ने बताया कि बिजली बिल से जुड़ी समस्याओं में मीटर में गड़बड़ी, बिल में गड़बड़ी के साथ नये मीटर से जुड़ी उपभोक्ताओं की दर्जनों समस्याओं का आॅन द स्पाॅट निपटारा किया गया। शिविर में हसपुरा पावर सब स्टेशन से जुड़े 120 उपभोक्ताओ ने समस्या से सबंधित आवेदन दिया। जेई ने बताया कि शिविर में एक लाख दस हजार का बिजली बिल उपभोक्ताओं ने जमा किया।