औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमलें में सीआरपीएफ के चालीस जवानों की शहीदत की दूसरी बरसी पर रविवार को शहर के अल्पसंख्यकों ने तिरंगा यात्रा निकाली।
तिरंगा यात्रा में औरंगाबाद नगर परिषद के मुख्य पार्षद उदय गुप्ता, रेडक्राॅस के चेयतमैन सतीश कुमार सिंह, भाजपा नेता आलोक सिंह, उज्ज्वल कुमार सिंह, जदयू नेता अजिताभ कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, कांग्रेस नेता मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, वार्ड पार्षद सिकंदर हयात, बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव मरगूब आलम उर्फ मुन्नू, मो. शहाबुददीन उर्फ नन्हू, मा. जुल्फिकार, सलीम जफर, मो. डबलू, मो.सद्दाम, मो. जीशान, मो. अकबर, मो. जुबेर, अन्ना खान, मो. लड्डन, मो. निसार एवं मो. नईमउद्दीन आदि प्रमुख रुप से शामिल रहे।
यात्रा में शामिल लोगो ने शपथ लिया कि तिरंगें की शान में कभी कोई कमी नहीं आने देंगे। पुलवामा शहीदों की कुर्बानी कभी भूली नहीं जाएगी। देश उनके बलिदान को नहीं भूलेगा और यह तिरंगा हमेशा इसी तरह लहराता रहेगा। शहर के गांधी मैदान से निकली तिरंगा यात्रा कर गेट स्कूल पहुंचकर समाप्त हुई।