औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद में प्राथमिक कृषि साख सहयोग समितियों (पैक्स) के चुनाव की सरगर्मी तेज है। अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न पैक्सो के अध्यक्ष और कार्यकरिणी सदस्य पद के लिए नामांकन किए जाने का सिलसिला लगातार जारी है।
नबीनगर, अम्बा, देव, मदनपुर, रफीगंज, गोह, हसपुरा एवं औरंगाबाद में नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ओबरा, दाउदनगर एवं बारूण में नामजदगी की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इसी कड़ी में ओबरा में नामांकन के पहले दिन नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के लिए ओबरा प्रखंड कार्यालय पर भारी गहमागहमी रही। यहां पहले दिन डिहरा पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए दिग्गज प्रत्याशी सौरभ सिंह ने लाव-लश्कर के साथ ओबरा प्रखंड मुख्यालय आकर नामांकन का पर्चा दाखिल किया। सौरभ अपने गांव डिहरा से दर्जनों वाहनों के काफिले में सैकड़ों समथकों के साथ ओबरा प्रखंड कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होने निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। इनके अलावा दर्जनों प्रत्याशियों ने भी विभिन्न पैक्सो के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों के पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया। वही पर्चा दाखिल कर प्रखंड कार्यालय से बाहर निकलते ही समर्थकों ने उन्हे फूल-माला से लाद दिया। नामांकन के बाद सभी प्रत्याशियों ने न सिर्फ अपनी-अपनी जीत के दावें किए बल्कि जीत के बाद पंचायत के किसानों के विकास तथा उनकी समृद्धि की योजना भी बताई।
नामांकन के मौके पर पूरा प्रखंड कार्यालय प्रत्याशियों के समर्थकों से खचाखच भरा रहा और गाजे बाजे के साथ नामांकन के बाद सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे करते नजर आए। कहा कि पैक्स के माध्यम से किसानों से धान की अधिप्राप्ति की जाएगी और उन्हे खाद-बीज के अलावा अन्य मिलने वाले लाभ किसानों को मुहैया कराया जाएगा। किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।