ओबरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार पेंशनर समाज द्वारा ओबरा में पेंशनर दिवस पर एक समारोह का आयोजन किया गया।
https://liveindianews18.in/pensioners-honored-tv-actor-rao-ranvijay-singh/
समारोह का शुभारंभ मंगलाचरण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके बाद वरिष्ठजनों ने दिवंगत साथियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर 80 वर्ष की दहलीज पार कर चुके पेंशनर समाज के सदस्य गुप्तेश्वर शर्मा, मुन्नीलाल और फिल्म कलाकार राव रणविजय को समाज की ओर से अंग वस्त्र, बैग व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मध्य विद्यालय रामबाग घटारो और मध्य विद्यालय वाजितपुर के प्रधानाध्यापको को विद्यालय के बेहतर संचालन के लिए समाज की ओर से प्रमाणपत्र, अंग वस्त्र, बैग और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए समाज के सचिव त्रिवेणी पांडेय ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद मुझे पेंशनर भवन निर्माण की राह में अनेकों परेशानियां आई लेकिन साथियों और शुभचिंतकों के सहयोग से परेशानियों को रास्ते से हटना पड़ा। आज हमारा संगठन उस मुकाम पर है, जहां हम सिर्फ अपनी ही नहीं बल्कि उनके लिए भी सोचते और करते हैं जिनको लोग गरीब, वंचित नाम से जानते हैं।
कहा कि जीवन में व्यक्तिगत समस्याओं से उपर उठकर सोंचा और उस पर अमल करने का प्रयास किया। समाज के सदस्यों के सुख दुःख में शामिल होकर समस्याओं के निराकरण की हरसंभव कोशिश की, सफल भी रहा और समाज हित में आगे भी जारी रखूंगा। कहा कि पेंशनरों के लिए ओबरा पेंशनर समाज ने पूर्व के वर्षो में एलोपैथी के अलावा विभिन्न चिकित्सा पद्धति के चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था कराई और इस बार नेत्र जांच की व्यवस्था के लिए प्रयास किया जा रहा है। असहाय, गरीबों को मदद पहुंचाने का कार्य किया जाता रहा है। शिक्षा के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों मे बेहतर करने वालों का उत्साहवर्द्धन एवं सम्मान जैसे अनेकों काम ओबरा पेंशनर समाज की ओर से लगातार किया जा रहा है, जो गर्व की बात है। फिल्म अभिनेता राव रणविजय सहित सभी वक्ताओं ने ओबरा पेंशनर समाज के कार्यों की जमकर तारीफ करते हुए समाज के उतरोतर प्रगति की कामना की और सहयोग का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर सैकड़ों गरीबों को समाज की ओर से कंबल और भोज्य पदार्थों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेश पाण्डेय ने की। कार्यक्रम में देवन्दन सिंह, बैजनाथ पांडेय, देवेंद्र शर्मा, नकुल यादव, मणि पांडेय, सिद्धेश्वर सिंह, विश्वम्भर सिंह, श्याम सुन्दर मिस्त्री, भरत प्रसाद, कामेश्वरप्रजापति, रामएकबाल शर्मा आदि उपस्थित थे।