15 जनवरी को होगा जिला विधिक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। जिला विधिक संघ, औरंगाबाद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को संघ के नव निर्वाचित सभी सदस्यों के साथ पहली बैठक संपन्न हुई।

बैठक का संचालन संघ के नव निर्वाचित महासचिव नारेन्द्र सिंह ने किया। बैठक में अध्यक्ष और महासचिव ने घोषणा किया कि 15 जनवरी को सभी नव निर्वाचित सदस्यों का केन्द्रीय कक्ष में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।

समारोह में व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायधीशों को भी आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में संघ के सभी अधिवक्तागण उपस्थित रहेंगे। सभी सैनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल करेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। साथ ही सभी अधिवक्तागण कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए न्यायालय के कार्यों में भाग लेंगे।