होली पर पूरा होलिया गेलन पहिलका विधायक जी, जानी-फिर का होएल?

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह में डॉ. रणविजय कुमार फाउंडेशन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में भोजपुरी गायक सोनू राय व मनीष शर्मा ने ऐसा शमां बांधा कि श्रोता शाम तक जमे रहे। होली के पारंपरिक, मॉडर्न व धार्मिक होली गीत पेश कर लोगो मे वाहवाही बटोरी। वाद्य यंत्र पर संजय शर्मा, रंगेश शर्मा व अलखदेव सिंह ने अपनी कला से लोगों को खूब आनंदित किया।

गायक कलाकारों ने धार्मिक होली गीत ‘पनिया लाले लाले ए गोरा हमरो के चाही’ पर लोगों ने खूब झुमाया।कार्यक्रम में कई पारंपरिक गीत प्रस्तुत किये गए। समारोह में मुख्य अतिथि रहे पूर्व विधायक रणविजय कुमार ने लोगों को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान सैकड़ो लोगो ने समारोह में पहुंचकर एक दूसरे को रंग गुलाल पर्व की बधाईयां दी। इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि बड़े छोटे का भेद जिस त्यौहार में होता है, वह आपसी रंजिश और झगड़े को जन्म देता है। जो दिल से दिल को मिलाता हैं, उस त्योहार को हम होली कहते हैं। उन्होंने गोह विधानसभा के साथ बिहार व देश वसियो को होली की शुभकामनाएं दी।