डीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने की दवा दुकानों की जांच

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश पर टीम बनाकर जिले के थोक एवं खुदरा मेडिकल दुकानों की जांच की गई।

इस क्रम में दाउदनगर के अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियव्रत रंजन एवं दाउदनगर अस्पताल के उपाधीक्षक की टीम द्वारा दाउदनगर प्रखंड में थोक एवं खुदरा मेडिकल दुकानों की जांच की गई। इस दौरान सभी मेडिकल दुकानों पर कोविड-19 के एसेंशियल ड्रग्स यथा एजिथ्रोमाइसीन, डॉक्सीसाइक्लिन, विटामिन सी, जिंक, डोलो, डेक्सामेथासोन, रेमडेसिविर जैसे दवाइयों की उपलब्धता एवं उनके मूल्य की जांच की गई।

इसी प्रकार सभी प्रखंडों में बीडीओ, सीओ एवं एसएचओ की टीम द्वारा मेडिकल दुकानों में दवाइयों की उपलब्धता एवं दर की जांच की गई। साथ ही जिले के निजी अस्पतालों की भी जांच की गई जिसमें निजी अस्पतालों द्वारा निर्धारित दर एवं प्राइवेट एंबुलेंस के रेट की भी जांच की गई।