औरंगाबाद व दाउदनगर जेल में अधिकारियों ने की छापेमारी, तीन मोबाइल व चार चार्जर बरामद

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज़ 18 )। बिहार के सभी जेलो के औचक निरीक्षण करने के गृह विभाग के फरमान के आलोक में बुधवार को तड़के औरंगाबाद मंडल कारा एवं दाउदनगर उपकारा में अधिकारियों ने छापेमारी की। इस दौरान औरंगाबाद मंडल कारा से कोई भी आपतिजनक सामान नही बरामद हुआ जबकि दाउदनगर उपकारा से तीन मोबाइल और चार चार्जर बरामद किया गया।

औरंगाबाद मंडल कारा में छापेमारी जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के नेतृत्व में की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार और नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल शामिल रहे। इस दौरान जेल के सभी वार्डों एवं शौचालय में तलाशी ली गई लेकिन कुछ भी आपतिजनक सामान बरामद नही हुआ।

वही दाउदनगर उप कारा में एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह एवं एसडीपीओ राजेश कुमार ने छापेमारी की। छापेमारी में तीन मोबाइल और चार चार्जर जब्त किया गया। जब्ती के बाद एसडीओ ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश जेल अधीक्षक को दिया। छापेमारी में दाउदनगर सीओ स्नेह लता देवी, पुलिस इंस्पेक्टर विजयेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे।

Whatsup पर खबरें पाएं।