औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार सरकार के ‘सिंचाई निश्चय’ के तहत औरंगाबाद के सभी किसानों को खरीफ, रब्बी एवं गरमा मौसम में उगाई जाने वाली फसलों में औसत उपज प्राप्त करने हेतु प्रत्येक खेत तक सिंचाई सुविधा सुनिश्चित करने के उदेश्य से जल संसाधन विभाग के उत्तर कोयल नहर आवासीय परिसर स्थित निरीक्षण भवन में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
https://liveindianews18.in/jdu-workers-welcomed-the-karakat-mp-in-rafiganj/
प्रशिक्षण दो पालियों में संपन्न हुआ। प्रथम पाली में पूर्वाहन 10.30 से अपराहन 01.00 बजे तक के प्रशिक्षण में औरंगाबाद, बारूण एवं कुटुम्बा तथा द्वितीय पाली में अपराहन 2.00 से 4.30 बजे तक के प्रशिक्षण में मदनपुर, देव एवं रफीगंज प्रखंड के तकनीकी सर्वेक्षण दल के सभी सदस्यों, संबंधित प्रखंड के नामित किसान सलाहकारों, कृषि समन्वयकों एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारियों ने भाग लिया। शेष पांच प्रखंडों-ओबरा, दाउदनगर, हसपुरा, गोह एवं नवीनगर के तकनीकी सर्वेक्षण दल के सदस्यों को अगले दिन इसी निर्धारित समय एवं स्थान पर दो पालियों में ही प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस अवसर पर कृषि विभाग से नामित मास्टर ट्रेनर ई. उदय सिंह एवं उप निदेशक(कृषि अभियंत्रण) पटना द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
वही जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान मोबाइल एप वेब एप्लिकेशन(सिंचाई-निश्चय) के सम्बंध में प्रस्तुति दी। प्रशिक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता सिंचाई सृजन ई. शमीम अख्तर मल्लिक, उत्तर कोयल नहर अंचल, औरंगाबाद के अधीक्षण अभियंता सह हर खेत तक सिंचाई का पानी कार्यक्रम के जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी ई. अशोक कुमार, लघु सिंचाई विभाग औरंगाबाद के कार्यपालक अभियंता ई. सुनील कुमार, विद्युत प्रमंडल औरंगाबाद के कार्यपालक अभियंता ई. चन्दन कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी अश्विनी कुमार एवं सहायक निदेशक(कृषि अभियंत्रण) ई. आलोक कुमार आदि उपस्थित रहे।