औरंगाबाद (मनोज शर्मा)। राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने रिश्वत लेते ओबरा के बीसीओ को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार ओबरा के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अकेस पासवान को 30 हजार रुपये घूस लेते निगरानी ब्यूरो ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
ओबरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष गिरीश कुमार से बीसीओ ने काम के बदले रुपये की मांग की थी। इसके बाद इसकी शिकायत निगरानी ब्यूरो से की गई। निगरानी टीम ने जाल बिछाकर रिश्वतखोर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को 30 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बीसीओ की गिरफ्तार के बाद के बाद ओबरा प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक हड़कंप मच गया है।