गया में NTPC RRB अभ्यर्थियों ने ट्रेन में लगायी आग, जानिये फिर क्या हुआ

गया(रॉबिन्स कुमार)। बिहार में छात्रों का गुस्सा रेलवे पर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले तीन दिनों में आंदोलनकारी छात्रों के निशाने पर रेल पटरियां व ट्रेनें हैं। मंगलवार को आरा में ट्रेन फूंके जाने के बाद बुधवार को आक्रोशित NTPC RRB अभ्यर्थियों ने एक्सप्रेस ट्रेन की बोगियों को गया में आग के हवाले कर लिया। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा परिणाम में कथित धांधली के विरोध में अभ्यर्थियों ने बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर रेल यातायात को बाधित कर दिया।

 रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा परिणाम में कथित धांधली के विरोध में अभ्यर्थियों ने बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर रेल यातायात को बाधित कर दिया।

छात्रों ने डायवर्ट कर चलाई जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस को निशाना बनाते हुए ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ किया है और आग के हवाले कर दिया है। इसके बाद मौके पर हड़कंप मचा गया है। बताते चलें कि आज सुबह से ही गया में छात्रों की भीड़ जुटने शुरू हो गई थी।

और, धीरे-धीरे प्रदर्शनकारी छात्र उग्र होने लगे और जब सुरक्षाबलों ने हटाने को कोशिश की तो और हिसंक होते हुए पथराव करना शुरू कर दिया और फिर स्टेशन के बाहर सिंगनल के पास खड़ी एक ट्रेन में आग लगा दिया। अभ्यर्थियों के पिछले दिनों से जारी विरोध और प्रदर्शन के कारण राज्य के कई जिलों में रेल सेवाएं घंटों प्रभावित रहीं। वही, गया रेलवे जंक्शन पर छात्रों का भारी संख्या में जमावड़ा देखा गया। इस दौरान जंक्शन की दूसरी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया। रेलवे सुरक्षा बल और छात्रों के बीच की गई जमकर पत्थरबाजी इस बीच छात्रों की हजारों की संख्या में गया जंक्शन पर उमड़े रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में आंसू गैस के गोले दागे गए।

ADVT

इस दौरान विरोध कर रहे अभ्यर्थियों ने आरआरबी के फैसले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। उनका आरोप था कि रेलवे के ग्रुप डी में में दो परीक्षा लिया जा रहा है जो छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन किए जाने के कारण पिछले दो दिनों से बिहार में रेल सेवा बुरी तरह से चरमराई हुई है।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)