एनएसयूआई की जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(एनएसयूआई) की औरंगाबाद जिला कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को यहां जिला अतिथि गृह के सभाकक्ष में संपन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता भीम सिंह चौहान ने की। बैठक में एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार एवं प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह बतौर मख्य अतिथि उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में प्रदेश महासचिव शुभम सिन्हा ने औरंगाबाद संगठन की पूर्व की गतिविधियों से अतिथियों को अवगत कराया। वही छात्र नेता मजहर साहिल ने बताया कि एनएसयूआई शांति प्रस्ताव को पूर्ण करने वाली संगठन है।

आज के समय में यह जरूरी है कि आम छात्र छात्राओं को उनके हितों से रूबरू करवाया जाए। छात्र गुणवतापूर्ण शिक्षा से महरूम हैं। राज्य सरकार को अविलंब उच्च शिक्षा के गिरते स्तर में सुधार हेतु हस्तक्षेप करना चाहिए अन्यथा हम केंद्र सरकार के साथ-साथ छात्र हितों हेतु राज्य सरकार के खिलाफ भी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। कहा कि एनएसयूआई विश्वविद्यालयों में व्याप्त अनियमितताओं के खिलाफ बहुत जल्द ही एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने की तैयारी में है।