पर्यावरण संरक्षण व इंडस्टियल सेफ्टी में बेहतर कार्य के लिए एनपीजीसी को मिला ग्रीनटेक सेफ्टी व एनविरोंमेंट अवार्ड

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। देश की प्रतिष्ठित संस्था ग्रीनटेक फाउंडेशन ने औरंगाबाद के नबीनगर पावर जेनरेटिंग कंपनी(एनपीजीसी) की सुपर ताप विद्युत परियोजना को एक साथ दो सम्मान से नवाजा है।

संस्था ने एनपीजीसी को इंडस्टियल सेफ्टी में बेहतर कार्य के लिए ग्रीनटेक सेफ्टी अवार्ड-2020 और एनविरोंमेंट प्रोटेक्शन के बेहतर प्रबंध के लिए में ग्रीनटेक एनविरोंमेंट अवार्ड-2020 प्रदान किया है। संस्था द्वारा आयोजित 20वें सालाना ग्रीनटेक अवार्ड समारोह में एनपीजीसी को यह दोनो प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया।

दो-दो अवार्ड मिलने पर प्रफुल्लित एनपीजीसी के सीइओ विजय सिंह ने कहा कि इस अवार्ड का श्रेय एनपीजीसी में कार्य कर रहे हर छोटे-बड़े अधिकारी और कर्मचारी को जाता है। उन्ही के परिश्रम के बदौलत एनपीजीसी को यह दोनो सम्मान प्राप्त हुआ है। उन्होने कहा कि एनपीजीसी की बिजली परियोजना में सुरक्षा और पर्यावरण सुरक्षा के हर मानक का कड़ाई से पालन किया जाता है। इस सम्मान से परियोजना के सारे अधिकारी और कर्मचारी गौरवान्वित है। हम भविष्य में इससे और भी बेहतर करेंगे।