गया में स्कूल भवन उड़ाने के मामले में चार साल से फरार कुख्यात नक्सली औरंगाबाद से गिरफ्तार

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) और समीपवर्ती गया जिले की पुलिस ने संयुक्त अभियान में पुलिस के लिए 4 वर्षों से वांछित और फरार एक कुख्यात नक्सली को औरंगाबाद के ढ़िबरा थाना की पुलिस के सहयोग से छुछिया गांव से गिरफ्तार किया है।

एक दर्जन मामले में वांछित था नक्सली युगल साव

गया के शेरघाटी के एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली बांकेबाजार थाना में दर्ज एक नक्सली मामले में वांछित था। वह पिछले चार साल से फरार चल रहा था। बांकेबाजार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नक्सली युगल साव औरंगाबाद के छुछिया में है। इस सूचना पर एसपी के निर्देश पर बांकेबाजार थाना की पुलिस ने औरंगाबाद आकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में उसे धर दबोंचा।

उन्होंने बताया कि नक्सली युगल साव उर्फ जिम्मेदारी साव 2020 में गया जिले के सोनदाहा में मध्य विद्यालय को डायनामाईट लगाकर विस्फोट से उड़ाने के मामले का मुख्य आरोपी है। वह पिछले चार वर्षों से लगातार फरार चल रहा था।

मामले में उसके खिलाफ बांकेबाजार थाना में भादंवि की धारा-147, 148, 120बी,121ए, 427, 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 सीएलए, 10, 13, 16, 18, 20 के तहत कांड संख्या-25/ 20 दर्ज किया गया था। इसी मामले में नक्सली को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में नक्सली ने पुलिस के समक्ष इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गौरतलब है कि इस मामले में पूर्व में पुलिस 11 नक्सलियों को जेल भेज चुकी है।

मामले का मात्र एक नक्सली युगल साव उर्फ जिम्मेदारी साव फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस गिरफ्तार नक्सली का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। पुलिस ने फरार चल रहे अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए भी सघन छापेमारी अभियान चला रही है।

(आप हमें Facebook,  XInstagram  और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. Whatsapp channel से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *