मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर प्रखंड के चेई नवादा पंचायत के वार्ड नंबर सात महुआडी में नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने से लोगो में आक्रोश है।
महुआडी के लोगो का कहना है कि यहां सरकारी चापाकलों में पांच हाथी चापाकल है और 10 हैंड पंप है पर खराब रहने से उपयोग में नहीं है। इससे पीने के पानी की समस्या है। सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना हरघर नल का जल योजना यहां स्वीकृत नहीं हुआ है। गर्मी के मौसम का अभी दस्तक भी ठीक से नहीं हुआ है पर पानी की समस्या विकट रुप लेने लगा है।
निजी घरों के चापाकल का जल स्तर नीचे खिसकने से चापाकल जवाब देने लगे हैं। लोग खेतों में फसलों के पटवन के लिए लगाए गए बोरिंग मशीन से पीने का पानी ढो कर लाते हैं। तब प्यास बुझाते हैं। चेई नवादा पंचायत के सरपंच परमानंद सिंह एवं महुआड़ी निवासी मुकेश सिंह, विलास विश्वकर्मा, शत्रुधन सिंह, बैजनाथ सिंह और गणेश सिंह आदि ने कहा कि इस वर्ष पेयजल की सबसे बड़ी समस्या है। सरकार से मांग किया कि सरकारी चापाकलों की मरम्मति कराई जाए।