रफीगंज में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन 25 सितम्बर से, तैयारी पूरी

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो )। बिहार पंचायत आम निर्वाचन- 2021 के चौथे चरण में रफीगंज प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए शनिवार से शुरू होने वाले नामांकन की तैयारियों को ले प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ बबलू कुमार ने सभी उप निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक की।

गौरतलब है कि 25 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। कुल पांच दिनों  तक नामांकन होगा।प्रखंड में 03 जिला परिषद सदस्य, 23 मुखिया, 23 सरपंच, 33 पंचायत समिति सदस्य ,327 पंच, 327 वार्ड सदस्य का चुनाव होना है। नामांकन हेतु अलग अलग भवनों में अलग अलग काउंटर बनाए गए है। मुखिया के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीसीओ सह बीपीआरओ अमित कुमार होंगे। मुखिया का नामांकन मनरेगा भवन में होगा। इसके लिए दो काउंटर बनाया गया है।पंचायत समिति सदस्य के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरयू राय को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। नामांकन कृषि भवन में होगा। इसके लिए दो काउंटर बनाया गया है।सरपंच के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी मणि रौशन शर्मा को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। नामांकन प्रखंड आपूर्ति कार्यालय भवन में होगा। इसके लिए एक काउंटर बनाया गया है। वार्ड सदस्य के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अतुल कुमार एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बबलू कुमार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है।

Panchyat Election

नामांकन बहुद्देश्यीय भवन में मेन गेट के पास होगा। इसके लिए आठ काउंटर बनाया गया है। पंच के लिए बीसीओ आशुतोष कुमार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। नामांकन बहुद्देश्यीय भवन में दाहिने तरफ होगा। इसके लिए दो काउंटर बनाया गया है। पंचायती राज कार्यालय में हेल्प डेस्क बनाया गया है, जहां मेडिकल टीम कोरोना गाइड लाइन का अक्षरशः पालन कराएगी। साथ ही अन्य जानकारी एवं सहायता उपलब्ध होगी। नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरह से पूरा किया जाएगा। बैठक में सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप  सीओ अवधेश कुमार सिंह, बीसीओ आशुतोष कुमार, बीसीओ सह बीपीआरओ अमित कुमार, बीईओ सरयू राय, बीएओ मणि रौशन कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अतुल कुमार के अलाववा आवास सहायक, विकास मित्र, कार्यपालक सहायक, किसान सलाहकार एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।