ओबरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार पंचायत आम निर्वाचन-2021 के आठवें चरण में ओबरा प्रखंड के 20 पंचायतों के त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन आरंभ हो गया है।
पंचायत चुनाव के आठवें चरण के लिए नामांकन के पहला दिन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से प्रत्याशियों ने पहुंचकर नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नामांकन का पहले दिन पूरे शहर में चहल-पहल रही। प्रखंड परिसर के सामने कार्यकर्ताओं का समूह अपने अपने प्रत्याशियों का नामांकन से लौट कर आने का इंतजार कर रहा था। प्रत्याशियों को मुख्य द्वार पर अपने प्रत्याशियों को माला देकर खुशी जाहिर किया।
वही प्रशासन द्वारा प्रखंड परिसर में प्रत्याशियों को नामांकन कराने को लेकर पूरी तरह बैरिकेटिंग कराई गई है। विधि व्यवस्था को लेकर अंचलाधिकारी अमित कुमार ने पूरी कमान संभाल रखी थी। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजू कुमार ने बताया कि नामांकन के पहले दिन मुखिया पद के लिए 12 पंचायत से 27 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। वही पंचायत समिति सदस्य पद हेतु 20 पंचायत से 25 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। सरपंच पद हेतु 20 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। वही वार्ड सदस्य एवं पंच के लिए काफी देर तक नामांकन चलता रहा।
ओबरा प्रखंड में पहला नामांकन पंचायत समिति के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-7 से अमृता कुमारी ने दाखिल किया। नामांकन के बाद महिला प्रसार पदाधिकारी ने उसे पर्ची दिया। शांति व्यवस्था कायम रखते हुए प्रत्याशियों ने प्रथम दिन नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। नामांकन के लिए प्रखंड परिसर में विभिन्न काउंटर बनाए गए थे। सभी काउंटरों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। पहले दिन के नामांकन के साथ ही ओबरा में चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है। प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा करने में जुटे हैं।