नोडल पदाधिकारी ने किया वज्रगृह, ईवीएम कमीशनिंग केंद्र व मतगणना कक्ष का निरीक्षण

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय में अवस्थित वज्रगृह, ईवीएम कमीशनिंग केंद्र एवं मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया।

गौरतलब है कि किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय में औरंगाबाद प्रखंड के सभी पंचायतों के ईवीएम का कमीशनिंग एवं सीलिंग का कार्य किया जाना है। तत्पश्चात इसी केंद्र से पीसीसीपी को ईवीएम का डिस्पैच किया जाएगा।

इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, वरीय उप समाहर्ता आलोक राय, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अनीशा भारती, औरंगाबाद के निर्वाची पदाधिकारी अंशु कुमार सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।