ओबरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। ओबरा प्रखंड के हेमजा गांव के दो सभ्रांत लोगों ने नेकी का काम कर समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।
http://बेखौफ अपराधी ने दिनदहाड़े व्यवसायी को मारी गोली, हालत गंभीर
यह अनुकरणीय उदाहरण गांव में सार्वजनिक धर्मशाला का निर्माण है। इस धर्मशाला के निर्माण के लिए गांव के ही पंडित जी सिद्धेश्वर नाथ चौबे ने अपनी निजी जमीन दी। वही धर्मशाला के निर्माण पर गांव के ही बाबू साहेब गया सिंह ने अपनी निजी राशि खर्च की। दोनों के सहयोग से धर्मशाला बनकर तैयार हो गया। धर्मशाला के उद्धाघटन और लोकार्पण की बारी आयी तो इसके लिए औरंगाबाद के भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह का कार्यक्रम तय किया गया।
सांसद श्री सिंह गांव पहुंचे। उन्होने दीप प्रज्ज्वलित कर धर्मशाला का उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद ने दोनो सज्जनों के इस नेक कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की। उनके कार्य को औरों के लिए भी अनुकरणीय बताया। इस मौके पर रणधीर सिंह, जगमोहन सिंह, पप्पू सिंह, अरूण सिंह, गुड्डू सिंह, भीम सिंह एवं राजमोहन सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।