पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) से नाता तोड़ते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। जनता दल यू(JDU) के सांसद, विधायक व विधान पार्षदों की मंगलवार को हुई मैराथन बैठक के बाद दोपहर लगभग चार बजे नीतीश कुमार ने जदयू के एनडीए से अलग होने की घोषणा की और राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा।
वहीं मंगलवार को ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआईएम व सीपीआई एमएल के विधायकों की संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक में महागठबंधन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा से अलग होने के फैसले का स्वागत करते हुए महागठबंधन का समर्थन जदयू के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देने की घोषणा की।
इधर मुख्यमंत्री राजभवन से इस्तीफा देने के बाद पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पहुंचे जहां उनका गर्म जोशी से स्वागत किया गया। महागठबंधन की बैठक में उपस्थित विधायकों से मुख्यमंत्री ने समर्थन मांगा और सभी ने नीतीश कुमार में अपनी आस्था व्यक्त की। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्तचरण दास व वामदल के नेताओं के साथ सीएम आवास पहुंचे।
सीएम आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राजद नेता तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्तचरण दास, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, सीपीआई विधायक दल के नेता रामरतन सिंह, सीपीएम विधायक दल के नेता अजय कुमार, सीपीआई एलएल विधायक दल के नेता महबूब आलम, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा से पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, विजय चौधरी की मौजूदगी में महागठबंधन नीतीश कुमार को अपना नेता चुना।
नीतीश कुमार के नेता चुने जाने के बाद सभी दल के नेता राजभवन पहुंचे। राज्यपाल फागु चौहान को अपना समर्थन का पत्र सौंपा। इसके बाद राजभवन से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जदयू के सभी नेताओं की राय हुई की अब एनडीए में नहीं रहना है। सभी की राय के बाद मैंने एनडीए के मुख्यमंत्री के रूप में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीएम के साथ पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी अनुभवी हैं। भाजपा सभी को समाप्त कर देना चाहती है। हमलोग समाजवादी लोग हैं। महागठबंधन ने नीतीश कुमार को अपना नेता मान लिया है।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)