कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ

मदनपुर (औरंगाबाद) (लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। मदनपुर प्रखंड के बनिया पंचायत के तिवारी बिगहा में शुक्रवार को नौ दिवसीय शत्यचंडी महायज्ञ का भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। जिसमें 201 महिला एवं पुरुष श्रद्धालु भक्तों ने कलश उठाए।कलश यात्रा तिवारी स्थित बने यज्ञ मंडप से सीताथापा माता सीता कुण्ड से जल भरी कर यात्रा शुरू कर हाजीपुर,सोनवर्षा, गौरा बारा और कुशहा, काशीनगर पडरावां समेत दर्जनों गांव होते हुए पडरावां तिवारी विगहा यज्ञ स्थल पहुंचे।जहां हजारों श्रद्धालु भक्त गाजे-बाजे के साथ आए।

भक्तों ने जय माता दी जय श्री राम ऊं नम: शिवाय और हरहर महादेव का जयकारा लगाते रहे।जयकारो की गुंज से पुरा वातावरण भक्तिमयी हो गया।जलभरी के मौके पर श्री श्री 1008 हरिओम स्वामी जी समेत अन्य महात्माओं ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण किए।जलभरी के बाद वापस यज्ञमंडप में सभी कलश को स्थापित किया। कलश यात्रा में महिलाएं,युवतियां एवं पुरुष विभिन्न रंग के परिधानों में थे। महायज्ञ में पूजा-पाठ व मंत्रोच्चार से पूरा गांव भक्तिमय हो गया है।

आयोजन समिति के सदस्य संजय तिवारी शालिग्राम मिस्र,विनय तिवारी ने बताया कि नौ दिवसीय महायज्ञ के दूसरे दिन पंचांग पूजन मंडप प्रवेश,अग्नि प्राकट्य, वेदी पूजन,मंडप परिक्रमा एव जलधिवास,तीसरा दिन मंडप पूजन वेदी पूजन हवन एव अनाधिवास व अस्त्रावास, चौथा दिन वेक्सी पूजन पुष्पाधिवास, पांचवां दिन घृतादिवास,छठा दिन आशौद्धया दिवास, सातवां दिन नगर भृमण एव रात्रि सैयाधिवास, और आठवां दिन ग्राम प्राण-प्रतिष्ठा होगा।

अंतिम दिन हवन,कन्या पूजन,विप्रतिशन ब्राह्मण भोजन व भंडारा के साथ महायज्ञ का पूर्णाहुति होगा एव सन्त का विदाई किया जाएगा। जबकि उन्होंने बताया कि दिन में पूजा-पाठ और रात में प्रवचन का लोग लाभ उठाएंगें। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील सिंह, वार्ड प्रतिनिधि बबन यादव, दिलीप पासवान, राजेश विश्वकर्मा, रविन्द्र सिंह, रामश्वरूप सिंह, सहेंद्र यादव आदि शामिल थे।