नाईट कर्फ्यू बनी मौज मस्ती की रात, गोह के वर्मा खुर्द गांव में हुआ डांस प्रोग्राम का आयोजन

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। कोरोना की तीसरी लहर ने कहर बरपा रखा है। औरंगाबाद में आज की तारीख 449 लोग कोरोना पॉजिटिव है। इस बीच नाइट कर्फ्यू भी लगा हुआ है लेकिन कुछ लोग नाईट कर्फ्यू की रात को भी रंगीन और मस्ती भरी रात बनाने में लगे है। जम कर मौज मस्ती भी कर रहे है।

औरंगाबाद के गोह थाना के वर्मा खुर्द गांव में नाईट कर्फ्यू के दौरान मौज मस्ती और बार बालाओं के धमाकेदार ठुमको का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि हम वायरल वीडियो की पुष्टि नही कर रहे है। हद तो यह है कि अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। वायरल वीडियो रविवार की रात का बताया जा रहा है, जिसमे कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बार बालाएं धमाकेदार डांस कर रही है। डांस के दौरान सैकडो लोग जमा है।

चौंकाने वाली बात यह है कि यह कार्यक्रम पूरी रात तक चलता रहा। कार्यक्रम में आसपास के गांव वाले जमा थे। वहीं पुलिस और प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील ठुमके लगवाए गए। कार्यक्रम के जरिए कोरोना गाइडलाइंस का खुलेआम उल्लंघन किया हुआ। वहीं इस मामले में गोह थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि वायरल बीडीओ की जानकारी नही मिली है। मामला संज्ञान में आते ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी दोषियों पर कार्रवाई होगी। कार्यक्रम के लिए प्रशासन की तरफ से कोई अनुमति नहीं दी गई है।