अंबा (कुटुम्बा ) बैरांव पंचायत के उपस्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, अंचलाधिकारी अभय कुमार, रेफरल अस्पताल कुटुंबा प्रभारी नागेंद्र सिन्हा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर एवं चिकित्सीय सुविधाओं से लैस भवन के बन जाने से लोगों को इलाज़ कराने में सुविधा मिलेगी। इससे पूर्व उप स्वास्थ्य केंद्र का संचालन निजी भवन में किया जा रहा था। पूरे प्रखंड में छः उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण किया गया है। जिसमें मरीजों के लिए बेड, डॉक्टर के के लिए अलग चैंबर एवं रात्रि में डॉक्टर को रुकने के लिए कमरों की व्यवस्था है। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, अंचलाधिकारी अभय कुमार, रेफरल अस्पताल कुटुंबा प्रभारी नागेंद्र प्रसाद,अस्पताल प्रबंधक दीपक कुमार सिंह, एएनएम टुनी, बैरांव के सरपंच संतोष कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य बंगाली यादव, पैक्स अध्यक्ष मनमोहन सिंह, पूर्व मुखिया मदन राम, ग्राम पंचायत के सभी आशा कार्यकर्ता एवं दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थें।