एनपीजीसी में गणतंत्र दिवस पर नये सीईओ ने फहराया तिरंगा

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले में बारुण और नबीनगर की सीमा पर शिवनपुर स्थित नबीनगर पावर जेनरेटिंग कंपनी(एनपीजीसी) की बिजली परियोजना में देश का 73वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

परियोजना परिसर में कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए आयोजित मुख्य समारोह में कंपनी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरके पांडेय ने उपस्थित जन समूह के राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होने परियोजना के सभी कर्मियों को राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी।

उन्होने एनटीपीसी तथा एनपीजीसी की उपलब्धियों का वर्णन किया तथा एनपीजीसी परियोजना का विशेष उल्लेख करते हुए विस्तार से सभी इकाइयों का नैगम सामाजिक दायित्वों तथा सकारात्मक गतिविधियों का वर्णन किया। इस मौके पर उन्होने अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने के लिए कर्मचारियों को लिए उतकृशता अवार्ड भी प्रदान किया। साथ ही ग्रामीण छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया।

ADVT