मधुबनी(गोपाल कुमार)। मधुबनी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र लौकहा एसएसबी ने सोमवार अहले सुबह ललमनियां थाना क्षेत्र में एनएच104 पर घोरमोहना पुल से पूर्व एक बाइक सवार को दो किलो 500 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सिरहा जिला के मझौरा गांव के ललित नारायण महतो के रूप में हुई। गांजे की तस्करी में प्रयुक्त उसकी बजाज प्लेटिना बाइक ( बीआर 32 एच 6227) भी जब्त कर ली गई।
लौकहा एसएसबी ने जब्त गांजा व बाइक के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को ललमनियां थाना को सुपुर्द कर दिया। इस संबध में ललमनियां थाने में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)