पड़ोस युवा संसद सह भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ समारोह संपन्न

बारुण(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में बारुण प्रखंड के सोहर बिगहा गांव के खेल मैदान में पड़ोस युवा संसद सह भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह का उद्घाटन बारुण के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार, अंचल अधिकारी बसंत कुमार राय, थानाध्यक्ष राजकुमार, सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार एवं बलवंत राज कुशवाहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में युवा मंडल के सदस्यों ने आगत अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। गया। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारीएवं अंचलाधिकारी ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं को युवा मंडल के माध्यम से प्रचारित करने एवं जन जन तक पहुंचाने का कार्य करता है।

कहा कि युवाओं को खेलकूद में रुचि रखनी चाहिए। खेलकूद से मानसिक एवं शारीरिक लाभ होता है। मन में स्फूर्ति आती है, शरीर स्वस्थ रहता है। वही अधिवक्ता वीरेन्द्र कुमार ने अमर शहीद सुभाष चन्द्र बोस, महात्मा गांधी आदि की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन कर रहे नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम प्रभारी संजीत कुमार ने कहाा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामुदायिक समस्याओं आदि मुद्दों पर चर्चा एवं युवाओ के बीच नेतृत्व के गुणों को विकसित करना है। इस अवसर पर युवा मंडल के सदस्य गुड्डू कुमार निर्दोष, सिकेन्द्र कुमार, मृत्युंजय कुमार, सुजीत कुमार मेहता, राहुल कुमार, चंदन कुमार, सन्नी कुमार, राजेश कुमार, गौरव कुमार उपस्थित रहे। इस दौरानयुवाओं ने तिरंगा लेकर जोगिया बाजार से होते हुए सोहर बिगहा के खेल मैदान तक भारत माता की जय, वंदे मातरम, वीर शहीद अमर रहे आदि नारों का उद्घोष करते हुए पदयात्रा भी की।