- सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से मीडिया कार्यशाला का आयोजन
- कार्यशाला में मीडिया कर्मियों ने जागरूकता अभियान को सफल बनाने पर दिया बल
सासाराम(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। “टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान” को सफल बनाने के उद्देश्य से सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से जिला यक्ष्मा विभाग रोहतास के तत्वावधान में मीडिया कार्यशाला का आयोजन सासाराम सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन सभाकक्ष में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसीएमओ डॉ के एन तिवारी, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, डॉ राजीव कुमार, एवं वरिष्ठ मीडिया कर्मियों ने संयुक्त रुप से किया।
मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए एसीएमओ डॉ के एन तिवारी ने कहा टीबी रोग को खत्म करने के लिए सबसे पहले लोगों में जागरूकता लाना होगा। जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे किसी भी अभियान को सफल नहीं बनाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने जागरूकता अभियान में मीडिया कर्मियों के बेहतर सहयोग के लिए सराहना भी की । उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान को सफल बनाने में मीडियाकर्मियों का अहम रोल होता है।
टीबी उन्मूलन अभियान को सफल बनाने में जिला अग्रसर : सीडीओ
जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने कहा टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान को सफल बनाने और जिला से टीबी बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए रोहतास जिला यक्ष्मा विभाग पूरी तरह से अग्रसर है। उन्होंने कहा सरकार द्वारा टीबी उन्मूलन को लेकर जो भी योजनाएं आ रही हैं उसे हमारा विभाग पूरा करने में भरपूर योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा टीबी रोग को जिला से खत्म करने के लिए विभाग पूरी तरह से प्रयासरत है| इसके लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
साथ ही साथ कुछ खास क्षेत्रों में जहां टीबी रोग की अधिक संभावना है वहां पर विभाग पूरी तरह से सक्रिय है। वहीं कार्यक्रम का सहयोग कर रहे सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च की सराहना करते हुए सीडीओ ने कहा कि हमारे अभियान के अलावा विभाग की उपलब्धियों को इस संस्था के द्वारा मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचाया जा रहा है जिससे लोगों में सकारात्मक सोच आ रही है।
अभियान को सफल बनाने में रहेगा योगदान
कार्यशाला में मौजूद विभिन्न अखबारों एवं चैनलों के प्रतिनिधियों ने भी अपना विचार व्यक्त किया। प्रभात खबर से आए मोहम्मद आरिफ ने बताया अखबार का मुख्य मकसद लोगों को सूचनाएं पहुंचाकर उन्हें जागृत करना है। हमारी यही कोशिश रही है कि अपनी खबरों के माध्यम से लोगों को जागरूक करें और उन्हें सही सूचनाएं प्रदान करें। तासीर उर्दू अखबार के संवाददाता अंजूम ने कहा किसी भी अभियान को सफल बनाने में मीडिया की अहम भूमिका होती है| आज हिंदी अखबार के जिला प्रभारी शिवाजी सहाय ने सेंटर फॉर एडवोकेसी एन्ड रिसर्च के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा संस्था ने मीडिया के माध्यम से अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया है| जिसमें मीडिया कर्मियों का अहम योगदान होगा।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक पदाधिकारी संजीव कुमार मधुकर के अलावा सैयद फरहान, दयानंद तिवारी, संजय तिवारी, सचिन तिवारी, बजरंगी कुमार, रमेश पासवान, सतेंदर चौबे, मनोज कुमार, संतोष दुबे सहित अन्य मीडिया कर्मी मौजूद रहे। वही कार्यक्रम को सफल बनाने में टीबी विभाग के अतुल कुमार (लिपिक), प्रियंका कुमारी (डीपीसी), आदित्य कुमार (डीपीएस), शाहिद एहसन (एस टी एल एस) शेखर सुमन श्रीवास्तव (डीईओ), राहुल कुमार (एसटीएस), सुधा कुमारी (एसटीएस) मंगेश्वर प्रसाद (प्रयोगशाला प्रवैधिक), मुन्ना कुमार सिंह सहित अन्य लोगों का योगदान रहा।