परिवहन नियमों का पालन व मास्क पहनने की नसीहत दे रहे एनसीसी कैडेट्स

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। कोरोना की तीसरी लहर में एनसीसी द्वारा औरंगाबाद जिले में जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान में एनसीसी कैडेट्स शहर के मुख्य बाजार समेत अन्य स्थानों पर एनसीसी पर बिना मास्क लगाये घुम रहे, बिना मास्क के सफर कर रहे, बिना मास्क और हेमलेट के बाइक चला रहे लोगों से ऐसा नही करने की अपील कर रहे है। साथ ही बाइकरों को परिवहन नियमों की भी जानकारी दे रहे है।

एनसीसी कैडेटों के हाथों में तख्ती और बैनर है, जिन पर परिवहन नियमों का पालन करने को लेकर बड़े अक्षरों में स्लोगन लिखे है। अलग-अलग टुकड़ी में बंटे एनसीसी कैडेट्स सड़क से गुजरने वाले बाइक सवारों को रोककर टोक रहे है और उन्हे बता रहे है कि परिवहन नियमों का पालन कर कैसे वाहन दुर्घटना से बचा जा सकता है। बिना मास्क पहने घूम रहे लोगो को रोक कर वे उनसे मास्क पहनने का आग्रह कर रहे है।