प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने किया चार राज्यों-Bihar, Jharkhad, North 36Gadh & UP में तीन दिनों के बंद का ऐलान

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य प्रशांत बोस एवं केंद्रीय कमिटी की सदस्या शीला मरांडी की गिरफ्तारी तथा महाराष्ट्र के गढ़ चिरौली में पुलिस मुठभेड़ में 26 नक्सलियों की मौत के विरोध में संगठन ने चार राज्यों में तीन दिवसीय बंद का ऐलान किया है।

संगठन के प्रवक्ता मानस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि संगठन इसके विरोध में चार राज्यो-बिहार, झारखंड, उतरी छ्तीसगढ़ एवं उतर प्रदेश में 23 से 25 नवम्बर तक तीन दिनों के बंद का आह्वान करता है।

बंद से पानी, दुध, दवा दुकान, अस्पताल, एम्बुलेंस सेवा, अग्निशमन दस्ता मुक्त रहेगा।