पुदुचेरी में कांग्रेस की नारायण सामी सरकार गिरी

पुदुचेरी में भारी हंगामे के बीच आज कांग्रेस सदन में अपना बहुमत साबित नहीं कर पाई। सोमवार को स्पीकर ने ऐलान किया कि सरकार के पास बहुमत नहीं है। इसके बाद मुख्यमंत्री वी नारायणसामी की विदाई तय मानी जा रही है। हालांकि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने को लेकर अंतिम फैसला उपराज्यपाल को फैसला लेना है।

फ्लोर टेस्ट के दौरान मुख्यमंत्री नारायण सामी ने अपने समर्थक विधायकों के साथ विधानसभा से वॉकआउट कर दिया। इससे पहले उन्होंने विधानसभा में राज्य की पूर्व उप राज्यपाल किरण बेदी और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार को गिराने की कोशिश की गयी। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में हम दो भाषाओं तमिल और अंग्रेजी को फॉलो करते हैं लेकिन बीजेपी हमपर हिंदी थोपना चाहती है।

दरअसल तकरीबन डेढ़ माह के भीतर सरकार के छह विधायक अपने पद से इस्तीफा दे चुके थे। पिछले साल कांग्रेस ने अपने एक विधायक को पार्टी से बाहर कर दिया था। इन घटनाक्रमों के कारण सरकार अल्पमत में आ गयी थी।

सोर्स- PBNS

(Liveindianews18 को आप  फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं। आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।)